अगर आप जानना चाहते हैं India में Google Adsense कैसे pay करता है और कैसे आप Adsense के payment को wire transfer के जरिए अपने Bank account में पा सकते हैं, तो आपके लिए यह post helpful होगी.
YouTube और blogging के लिए Adsense ही सबसे best monetization technique है. मेरे YouTube चैनल पर Adsense के payment को लेकर मुझे बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं. अगर आपका YouTube चैनल है या फिर आप blogging कर रहे हैं तो आपको Adsense के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
* AdSense Hosted Vs Non-Hosted Account में क्या difference है
पहले Adsense, Cheque(issued by Citibank) के जरिए आप के द्वारा earn किए गए पैसे को आप तक पहुंचाता था. लेकिन अब India में Google AdSense, wire transfer के जरिए Adsense से कमाए हुए पैसे को आपके Bank account में transfer करता है. EFT(Electronic Fund Transfer) payment को अगस्त 2014 में पहली बार add किया गया. Adsense के द्वारा भेजा गया पैसा INR में convert होकर आपके bank में update हो जाता है.
AdSense Payment को Bank में कैसे Transfer करें
Google AdSense का payout limit है $100, यानी जिस महीने आपके Adsense account में $100 से ऊपर का payment हो जाएगा, तब वह पैसा आप निकाल सकते हैं. लेकिन इस पैसे को अपने bank account में transfer करने के लिए आपको नीचे दिए गए process को follow करना होगा.
YouTube का payment हर महीने के 10 तारीख से लेकर 15 तारीख के बीच में Adsense में update हो जाता है. मतलब अगर आपने इस महीने YouTube से $30 कमाए है, तो वह पैसा अगले महीने के 10 से 15 तारीख के अंदर Adsense में show करेगा. लेकिन blogging में आप जो पैसा कमाते हैं वह daily Adsense में update होता है.
जिस महीने आपके Adsense में $100 से ऊपर का payment हो जाएगा तभी वह पैसा उस महीने के 21 तारीख को send कर देता है और वह पैसा 24 से 29 तारीख के अंदर आपके bank account में transfer हो जाएगा.
Payment receive करने से पहले Adsense का pin verification कराना जरूरी है. जब आपके Adsense account में $10 हो जाएंगे तब Google आपके दिए गए address पर एक pin भेजता है, जिसे आपको Adsense में डालकर उसे verify कराना पड़ता है.
Google Adsense का payment आपके bank account को तभी transfer होगा, जब आप अपने bank account को Adsense के साथ link करेंगे.
अपने Bank account को Adsense के साथ कैसे link करें?
नीचे दिए गए steps को follow करने के बाद आप अपने bank account को Google Adsense के साथ आसानी से link कर सकते हैं.
Note- इस process को start करने से पहले आप अपने Bank में जाएं और अपने bank का IFSC code और SWIFT code collect करें.
– यह दोनों code को Bank से collect कर लेने के बाद आप अपने Adsense account में Sign in करें.
– Adsense account Dashboard के left side में जो navigation panel होगा, वहां पर Payments option पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक नया page open होगा, जहां ऊपर आपका earning show करेगा और नीचे How you get paid का option दिखेगा जैसा कि screenshot पर है. यहां आपको ADD PAYMENT METHOD पर क्लिक करना है.
– जैसे ही आप ADD PAYMENT METHOD पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक form open होगा, जैसा की नीचे आप देख सकते हैं. यहां आपको अपने Bank के details भरने होंगे.
1- आपका नाम enter करें जैसा कि Bank के passbook में है.
2- Bank का नाम fill करें, यानी किस Bank में आपका account है.
3- IFSC code enter करें.
4- SWIFT BIC code डालें. (यह दोनों code Bank से collect करें)
5- Bank का Account Number भरें.
6- Account Number को फिर से type करें.
यह 6 Bank details इस form में fillup कर लेने के बाद आप SAVE पर क्लिक करें.
इस process को complete करने के बाद आपका Bank account, Google Adsense में submit हो चुका है. जैसे ही आपके Adsense account में $100 हो जाएंगे, पैसा अपने आप हर महीने के 21 से लेकर 29 तारीख के अंदर आपके Bank में transfer हो जाएगा.
अगर फिर भी आपके bank में पैसा transfer ना हो तो उस स्थिति में आप अपने bank से संपर्क कर सकते हैं. Adsense आपके payment को hold में रखेगा, और अगले महीने के 21 तारीख को फिर से वह पैसा आपको send कर देगा.
आपने जितने पैसे कमाए होंगे उसमें से bank अपना charges काटकर आपके account में पूरा पैसा update कर देगा.
पूरे process को video के जरिए देखने के लिए आप नीचे click करें.
Adsense से मेरा जो पहला payment था वह $107 का था. आपने पहली बार Adsense से कितना payment निकाला था यह जरूर comment में बताइए.
यदि इस topic से related आपका कोई भी सवाल है आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं.
Blogging, Adsense और Make Money Online से जुड़े latest post पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को Subscribe करना मत भूलिए.