आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप Android phone में Call Record Kaise Kare.
मान लें कि आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं और आपको वार्तालाप के सभी विवरण को संरक्षित करने के लिए call recording करना होगा. Play Store में इससे जुड़े बहुत सारे apps हैं, लेकिन उनमें से सभी अच्छे से काम नहीं करते हैं.
आजकल के ज्यादातर smartphone के अंदर built-in call recording की सुविधा उपलब्ध है. Samsung, Motorola जैसे फोन को छोड़कर. आप incoming और outgoing कॉल करते समय इसे record कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप किसी पर जासूसी करना चाहते हैं. वह किससे बात कर रहा है, क्या बात कर रहा है, तो इसके लिए आपको Play store से third party application install करनी पड़ेगी.
तो चलिए स्मार्टफ़ोन पर automatic call recording के बारे में जानते हैं:
Automatic Call Record Kaise Kare
- Automatic Call Recorder को Download और Install करें.
- अब इसे Open करने पर आपको Terms and Privacy को accept करने के लिए Agree पर क्लिक करें.
- अब यह call record करने के लिए आपसे कुछ permission मांगेगा उसे Allow करें.
- Done, जब भी आप कोई call करेंगे या receive करेंगे, यह app automatically call record करना शुरू कर देगा.
- Recorded call किस बारे में है, उसे समझने के लिए आप notes add कर सकते हैं.
- 100 से ज्यादा recordings होने पर यह पुराने recording को automatic delete कर देता है.
- इसके Settings में जाकर आप कुछ और features को enable कर सकते हैं जैसे cloud storage, shake to record etc.
इस Application को आप अपने लिए use कर सकते हैं, ताकि कोई fraud call आने पर, important detail याद रखने के लिए, एक proof के तौर पर इन call record का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
Hidden Call Recorder
यदि आप अपने family member, दोस्त या girlfriends के phone all पर जासूसी करना चाहते हैं तो आप इस call recorder का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- RMC: Call Recorder को Download और install करें.
- इस app को open करने पर यह आपसे कुछ permission मांगेगा उसे allow कर दें.
- Important tab के अंदर Google Drive या Dropbox आप recordings का backup ले सकते हैं.
- अब यह app हमारे पिछले application की तरह automatic call record करेगा. यदि आप इसे hide करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी settings करनी पड़ेगी.
- पहले आप को Settings में जाना है, यहां Recording के अंदर Show manual recording notification, Show notification को off करें.
- Application को Hide करने के लिए, Setting>Security>give Passcode>Hide Application (Beta).
- इसके बाद यह app आपके phone से पूरी तरह गायब हो जाएगा.
- इसे फिर से visible करने के लिए dialling पर **Passcode** type करके call करें.
- आप call records को Cloud में भी store कर सकते हैं, ताकि जिसका phone है उसे पता ना चले.
आशा करता हूं कि इस post से आपको अपने Android phone पर call record करने में मदद मिलेगी. यदि आप किसी अन्य app का उपयोग करते हैं, तो हमें comment के माध्यम से बताएं.