एक WordPress blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको Domain और Hosting खरीदना होगा. ज्यादातर लोग Godaddy या Bigrock से domain खरीदना पसंद करते हैं और hosting खरीदने के लिए भी लोग अलग-अलग hosting services इसका इस्तेमाल करते हैं जैसे ResellerClub, HostGator etc.
इसके बाद आपको अपने domain name को hosting के साथ connect/ link करना होगा. इसके बाद ही आप अपने hosting में wordpress को install कर सकते हैं.
आप चाहे एक ही company से domain और hosting खरीद रहे हैं, या फिर अलग-अलग company से, आपको यह process जरूर करना होगा. यदि आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो आप इस post को जरूर पढ़ें.
Domain ko Hosting se kaise jode (Using Name Server)
Domain को hosting से link करना काफी simple है. इसमें आपको बस अपने hosting का name server को domain के name server में add करना है. दुनिया में जितने भी domain और hosting company है उन सभी में यह process same है.
यहां मैं आपको ResellerClub की hosting के अंदर Bigrock और Godaddy domain को कैसे connect करना है वह दिखाने वाला हूं.
अगर आपने HostGator से hosting खरीदा है तो भी आप यह process follow करें, क्योंकि ResellerClub और HostGator का interface पूरा same है.
Bigrock domain ko kaise connect Kare
सबसे पहले हम ResellerClub की hosting के अंदर Bigrock domain को connect करेंगे. जैसा कि मैंने कहा है अगर आपका HostGator से hosting है तो भी आप इस process को follow कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले Bigrock account में login करें जहां से आपने domain खरीदा है.
Step 2: अपने account में login होने के बाद जो भी domain आपने खरीदा होगा वह यहां पर आपको show होगा जैसा कि आप नीचे screenshot में देख रहे हैं. यहां पर आपको उस domain पर click करना है.
Step 3: Next आपके सामने इस तरह का Dashboard open होगा. यहां आप Name Servers पर click कीजिए.
Step 4: अब आपके सामने Manage Name Servers का एक popup window open होगा. यहां आपको Bigrock की तरफ से 4 default name server दिया गया है. आप को इन 4 name server को remove करके अपने Hosting के 2 name server को add करना है.
Step 5: जैसा कि आप यहां पर देख सकते हैं मैंने जो 4 name servers था उसे delete कर दिया है और उसकी जगह अपने hosting के 2 name server को add कर दिया है. इसके बाद आपको Update Name Servers पर click करना है.
Hosting ka Name Server Kahan se milega?
1- Hosting purchase करने के बाद आपके पास जो mail आया होगा उसमें आपको अपने hosting का name server मिल जाएगा. or
2- अपने hosting account में Sign in करें > Menu में Manage orders पर जाकर List/search orders पर click करें. यहां पर भी आप अपने domain name पर click करें.
अब आपने जो भी Hosting plan buy किया होगा उसके नीचे आपको Name Server Details का एक option मिलेगा यहां पर आपको click करना है.
अब आपके सामने Name Server Details का एक popup open होगा जैसा कि आप screenshot में देख सकते हैं. यहां Option 1: Configure your Domain Name to use our Name Servers के नीचे आपको जो 2 name server दिख रहा है, वह यहां से copy करना है और अपने domain के name server (Step 4) में add करना है.
Note: Name Server को upadate होने में 24 hours लग सकते हैं, लेकिन आमतौर पर name server
3-4 घंटे में ही update हो जाता है. इसलिए अपने domain को hosting के साथ connect करने के बाद आपको 3-4 घंटे तक wait करना होगा.
अगर आपने Godaddy से domain खरीदा है तो कैसे आप उस domain को अपने hosting से link कर सकते हैं चलिए देखते हैं.
Godaddy domain ko kaise connect Kare
Godaddy domain के साथ किसी भी hosting को connect करने के लिए सबसे पहले आपको उस hosting का name server चाहिए, जैसा कि ऊपर मैंने बताया है name server आप कैसे पा सकते हैं. तो सबसे पहले आप hosting name server को copy करके अपने पास रख लीजिए.
Step 1: अब आप Godaddy account में Sign in करें जहां से आपने domain खरीदा है.
Step 2: जो भी domain आपने खरीदा है उसे आप My Products के अंदर देख सकते हैं. यहां domain के side में आपको एक DNS का option मिल रहा है इसके ऊपर आपको click करना है.
Step 3: अब आपके सामने जो page open होगा वहां नीचे आपको एक Nameservers का option मिलेगा जैसा कि आप screenshot में देख सकते हैं. यहां Godaddy का default name server show कर रहा है इससे हमें change करना है. यहां आप Change button पर click करें.
Step 4: यहां Choose your new nameserver type के नीचे आपको जो dropdown-list मिल रहा है यहां से आपको Custom select करना है और नीचे Nameserver box में अपने hosting का 2 Name server को paste करके Save button पर click करें.
आप इन simple steps को follow करके अपने domain को hosting के साथ connect कर सकते हैं, चाहे आप domain Godaddy से खरीदा हो या फिर Bigrock से.
आशा करता हूं यह post आपके domain को hosting से जोड़ने के लिए helpful साबित होगी अगर अभी आपका कोई doubt है तो आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं