आप और मेरे जैसे blogger है जो कई घंटों मेहनत करके एक blog post लिखते हैं लेकिन उसे copy paste करके कुछ blogger आपका credit ले जाते हैं. ज्यादातर bloggers को यह एहसास भी नहीं होता है कि उनके post को कोई copy भी कर रहा है.
Duplicate content को रोकने के लिए Google हमेशा नया update लाता रहता है. इसके बावजूद कई बार search engine में copy किए गए content, original content से भी ज्यादा high rank करते हैं.
किसी दूसरे का content चोरी करना अपराध है और इसके लिए copyright law बना है. यदि आपके article और image को कोई दूसरा blogger अपने blog या website में copy करता है तो आप DMCA complaint file करके उसके web page को Google web-index से remove या web page को completely delete कर सकते हैं.
आज हम जानेंगे किसी Blogger या WordPress blog के copied content को DMCA complaint file करके Google search से कैसे remove किया जाता है. लेकिन उससे पहले पता लगाना होगा कि आपका content किसी ने अपने blog में copy किया है या नहीं.
आपका Content किसी ने Copy किया है या नहीं कैसे पता करें
Duplicate content को Google search से remove करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि आपके content को किसी site/ blog ने copy किया है या नहीं. बहुत ही कम blogger इसका पता लगा पाते हैं.
अभी internet पर बहुत सारे tools मौजूद हैं जैसे कि Copyscape, Gramarly, SmallSeoTools जिनके मदद से आप अपने blog से copy किए गए content को आसानी से पहचान सकते हैं.
अलावा आप Google search में अपने blog post के एक line को double quotes(“”) के अंदर रखकर search करने पर भी duplicate content का पता चल जाता है.
Note: यदि कोई blog आपके content को copy कर रहा है, तो यहां आपको check करना है कि वह blog आपके content को पूरी तरीके से या फिर partially copy कर रहा है. यदि partially copy कर रहा है तो आपको उसका credit दे रहा है या नहीं.
मैं किसी को DMCA notice भेजने से पहले उन्हें mail करता हूं कि वह मेरा content remove कर ले, क्योंकि एक बार notice भेजने के बाद Google decide करता है, वह आपके content को remove करेगा या पूरा blog को delete करेगा.
Note: यदि आप content को चोरी करके उल्टा original content के खिलाफ Google में report करते हैं तो आप बहुत ही मुश्किल में पड़ सकते हैं, क्योंकि हर DMCA complaint को Google के expert review करते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि कौन सा content original है और कौन सा duplicate, उसके बाद ही वह कोई भी action लेते हैं.
अगर मेरे mail को कोई ignore करता है, तब मैं DMCA complaint file करता हूं. DMCA Takedown notice कैसे submit करते हैं पूरा process जानने के लिए पूरा article पढ़ें.
DMCA Complaint कैसे file करें
DMCA का full form Digital Millennium Copyright Act, यह US का एक copyright law है जो internet पर content को चोरी होने से बचाने के लिए लाया गया था.
अभी कुछ time से मैं देख रहा हूं कि कुछ blogger मेरे content को copy करके अपने blog में publish कर रहे हैं और इससे उनके blog पर भी traffic आ रहा है. इससे post की ranking और traffic पर भी असर पड़ सकता है, इस स्थिति में आपको DMCA complaint करके उन web-pages को Google से remove करना चाहिए.
Note: DMCA complaint के द्वारा Google सिर्फ Blogspot blog को delete कर सकता है, क्योंकि Blogspot Google का ही product है.
लेकिन self-hosted WordPress blog को सिर्फ Google search से ही remove कर सकता है. उस blog को पूरी तरह से delete करने के लिए, आपको उस site के web-hosting provider को एक DMCA notice भेज सकते हैं.
DMCA file करने से पहले आप को जानना होगा जिस blog ने आपके content को copy किया है वह कहां पर host है, यानी Blogspot blog है या self-hosted WordPress blog है. ज्यादातर 90% content चोरी करने वाले blog Blogspot के ही होते हैं.
किसी भी blog का hosting पता करने का सबसे आसान तरीका है आप WhoIsHostingThis.com website पर जाएं और वहां पर उस blog का domain name enter करके उस domain को कौन host कर रहा है पता कर सकते हैं.
यदि आपके content को Blogspot blog user ने copy किया है तो उसके खिलाफ report कैसे करें नीचे दिए गए steps को follow करके जान सकते हैं.
1. Copied content को पहचान लेने के बाद Removing Content From Google पर click करें, आपके सामने नीचे दिए गए screenshot की तरह एक page open होगा.
2. यदि आपका content copy करने वाला Blogspot blog है तो आप Blogger/ Blogspot पर click करें या WordPress पर है तो Web Search radio button पर click करें.
3. अब आपके सामने what can we help you with? का option आएगा यहां से आपको suitable radio button को select करना है.
4. Next आप I have found content that may violate my copyright बटन पर click करें.
5. अगले question में आपको पूछा जाएगा क्या आप blog के copyright owner है.
Yes, I am the copyright owner or am authorized to act on the copyright owners behalf.
आप इस option पर click करें.
6. What is the allegedly infringing work in question? इसके नीचे आपको 2 option मिलेंगे एक है Image/ Video और दूसरा है Other. यहां पर आपको Other पर clicks करना है.
7. नीचे दिए गए screenshot की तरह आपके सामने एक page आएगा जहां पर आपको this form पर click करना है.
8. अब आपके सामने Report alleged copyright infringement: Blogger का एक form open होगा. इस form को correctly fillup करने के बाद इसे आपको submit कर देना है.
* पहले आपको Contact Information भरना है जैसा कि screenshot में दिखाया गया है.
* अब आपको copyright work के बारे में कुछ details देने हैं.
Identify and describe the copyrighted work
यहां आपको 2-3 line का एक message लिखना है कि आप ही content के original author हैं और दूसरे blog ने आपके post या image को copy किया है.
Where can we see an authorized example of the work?
यहां पर आप original post का link add करें.
Location of infringing material
यहां आपको copy करने वाले post का link add करना है.
* Finally आपको Sworn Statement मिलेगा जहां पर सबसे पहले सारे box पर tick करना है, जिस दिन notic भेज रहे हैं उस date और नीचे signature में अपना नाम enter करें.
Captcha code को verify करने के बाद Submit button पर click करें.
अब आपके blog के तरफ से DMCA complaint file हो चुका है. यदि आपका complaint पूरी तरीके से valid होगा तो copy किए गए blog के ऊपर Google action लेगा. यह Google के ऊपर depend करता है कि वह सिर्फ content को remove करेगा या पूरे blog को.
अगर आप इस form को सही तरीके से नहीं भरेंगे तो Google आपके complaint पर कारवाई नहीं करेगी. और गलत report करने पर हो सकता है Google सजा के तौर पर आपके ही blog को search engine से remove कर दे.
यदि कोई blog आपके content को copy करता है और उस blog पर Adsense approve है, तो आप Google Adsense को भी report कर सकते हैं. जिससे कि उनका Adsense account suspend या पूरी तरीके से ban हो सकता है.
DMCA complaint के द्वारा किसी भी blog या website पर copyright claim कैसे किया जाता है, आपको पता चल गया होगा. जब भी आपको पता चलता है कि कोई आपके content को copy कर रहा है तो immediately आप उसके against action लें और उनके content को Google से remove कर ले.
यदि आपका इस topic से related कोई सवाल है आप मुझे नीचे comment पर पूछ सकते हैं. इस post को आप जरूर social media में share करें ताकि अपने साथ-साथ आप दूसरों की भी मदद कर सकें.