आपने जरूर TV में या किसी और से Dream11 के बारेमे जरूर सुना होगा और शायद खेला भी होगा. लेकिन क्या आपको पता है Dream11 का मालिक कौन है और कहा की Company है? अगर नहीं, तो ये article सिर्फ आपके लिए है.
Dream11 क्या है?
Dream11 भारत का पहला और सबसे बड़ा fantasy sports platform है, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा users है जो fantasy क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रग्बी और बेसबॉल खेल कर, हर रोज Cash Prize जित सकते हैं.
भारतीय खेल प्रशंसकों को सक्रिय रूप से जुड़ने और उन खेलों का ज्ञान दिखाने में मदद करता है. प्रशंसक अगले मैच के लिए खिलाड़ियों की अपनी टीम बना सकते हैं और उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन के आधार पर स्कोर अंक और अन्य प्रशंसकों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.
Dream11 का मालिक कौन है?
Harsh Jain और Bhavit Sheth Dream11 के मालिक हैं. इन दोनों ने मिलकर Dream11 को एक स्टार्टअप के रूप में 2008 में बनाया था. अभी Harsh Jain इस कंपनी के CEO हैं और Bhavit Sheth हैं COO.
यह ‘Guinness World Record’ बनाने वाला दुनिया का पहला fantasy sports मंच है.
2012 में, उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भारत में freemium fantasy खेल शुरू किया. इसके बाद Dream11 लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होने लगा. 2017 में इसके एक करोड़ users बने थे और आज की डेट में Dream11 पर 10 करोड़ से भी ज्यादा प्रशंसक जुड़े हुए हैं.
कंपनी ने पहली बार कमेंटेटर हर्षा भोगले को 2017 में अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था. उसके बाद 2018 से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी Dream 11 के ब्रांड एंबेसडर हैं. 2020 में Dream11 ने IPL 2020 Season 13 का Title Sponsor 1 साल के लिए 222 करोड़ में लिया.
2018 में, Dream 11 ने ICC (International Cricket Council), प्रो कबड्डी लीग, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH), WBBL और BBL के साथ भी साझेदारी की है.
Dream11 कहां की कंपनी है?
यह भारत एक Gaming App है, जिसे दो भारतीय Harsh Jain और Bhavit Sheth ने बनाया है. Dream11 एक मात्रा भारतीओ Gaming Company है जिसने पहले बार Unicorn Club में प्रवेश किया.
हर्ष ने ‘University of Pennsylvania’ से इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक और न्यूयॉर्क में ‘कोलंबिया बिजनेस स्कूल’ से MBA किया है.
भावित ने मुंबई में D.J. Sanghvi College से Engineering, Bentley University (Boston) से MBA और Harvard से E-commerce रणनीतियों में डिप्लोमा भी किया है.
क्या Dream11 सचमुच पैसा देता है?
Dream11 कहाँ पर Ban है?
तो आशा करता हूं आपको Dream11 के बारे में दी गई जानकारी जैसे Dream11 का मालिक, यह कहा की Company है, आपको जरूर पसंद आया होगा. अगर आपका कोई वे सवाल हो तो आप हमे नीचे comment में पूछ सकते है.