अगर आप Blog/ website पर ज्यादा traffic पाना चाहते हैं, तो अपने post/ pages को Google search में rank कराना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपका post Google में index होना जरूरी है, तभी वह search results में आएगा.
यहां आपके मन में सवाल होगा index क्या है? और Google कैसे आपके post को index कराता है?
Google Indexing क्या है?
जिस process के जरिए webpages Google search में show करता है उसे Google indexing कहते हैं. मतलब जब तक आपका post/ page Google में index नहीं होगा तब तक वह search result में show नहीं करेगा.
Google और बाकी अन्य search engine के web spiders होते हैं, जो सभी website/ blog के post/pages को crawl करके fetch करते हैं. एक webpage को crawl करते time उसी page में आने वाले सभी links को भी web spiders crawl करते हैं. Search Engine जब web-pages को fetch कर लेते हैं, तो Search Engine Algorithms के हिसाब से, उन्हें index और rank कर देते हैं.
Custom Robots.txt File Blogger Me Kaise Add Kare
Search engines इन web spiders को आपके blog पर कभी-कभी भेजते हैं. High authority और popular blog पर ज्यादा frequently यह bots/ spiders को Search engine भेजता है. जिसके कारण एक post publish होने के कुछ seconds के अंदर index हो जाता है, जबकि कम popularity या नए blog पर 10-15 दिनों तक post index नहीं होता है.
Google me Post ko Fast Index kaise kare:
Normally, एक post को Google में index होने में minimum 2-3 दिन लगते हैं. लेकिन अगर आप एक current topic/ news पर post लिख रहे हैं और वह index होने में ज्यादा दिन लगता है तो search engine से आपको कुछ भी traffic नहीं मिलेगा.
अपने blog post को कुछ minutes के अंदर Google में index कराने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें;
इसके लिए सबसे पहले आपका blog Google search console में add होना चाहिए और sitemap भी submit होना चाहिए. अगर आपने पहले से ही करके रखा है तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है.
अब आपको पता लगाना होगा आपके blog का कौन सा post index हुआ है और कौन सा post index नहीं हुआ है?
इसके लिए आप Google search में “site: your domain name” (site:oyepandeyji.com) टाइप करके search करें जैसा कि screenshot में दिखाया गया है. इससे पता चल जाएगा आपके blog में कौन सा post Google में index हुआ है.
जो post index नहीं हुआ है उसे one-by-one webmaster tool में नीचे दिए गए तरीकों से submit करके index कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले Google search console में login करें.
Step 2: Search console के Dashboard में Crawl option में जाकर Fetch as Google पर click करें.
Step 3: जिस post को आप index कराना चाहते हैं उसका URL आपको यहां submit करना होगा, जिस तरह से screenshot में दिखाया गया है और FETCH button पर click करें.
यहां आपको पूरा URL डालने की जरूरत नहीं है. अपने URL में से domain के इलावा जो already मौजूद है बाकी permalink यहां पर paste करें.
Ex- https://www.oyepandeyji.com/2018/06/keyword-placement-hindi.html
or
https://www.oyepandeyji.com/keyword-placement-hindi.html
Step 4: Fetch करने के बाद आपका URL नीचे show होगा और यहां से आपको Request indexing पर click करना है.
Step 5: अब आपके सामने इस तरह का एक popup open होगा.
1- यहां पर सबसे पहले captcha को verify करें.
2- Crawl only this URL
इस option को enable करके आप सिर्फ उसी post को ही search engine में index कर सकते हैं. हर महीने आप 500 URL को इस method से index करा सकते हैं.
3- Crawl this URL and its direct links
इस option का इस्तेमाल करके आप URL के साथ जुड़े दूसरे linked URL को भी index कर सकते हैं. आप इस feature को monthly 10 बार ही use कर सकते हैं.
Finally, Go button पर click करें.
Congratulation, आपका post successfully Search engine में index हो चुका है.
आपका post index हुआ है या नहीं check करने के लिए आप Google में (site:your-domain-name) search करके देख सकते हैं.
इसमें यदि आपका कोई issue आता है या index नहीं होता है, तो आप Google के नए Search Console में भी अपने post को manually inex करा सकते हैं. इसे देखने के लिए आप नीचे दिए गए video को Play करें.
Blog Post ko Fast Index karne ke liye other tips
– आप Ping services का use करके अपने post को जल्दी index करा सकते हैं. Pinging के माध्यम से आप search engine spiders को अपने post पर visit करने के लिए invitation देते हैं. ऐसा करने से search engine जल्दी ही आपके post को crawl करके उसे index कराते हैं.
Internet पर बहुत सारे Pinging tool available है, नीचे कुछ links दिया गया है.
1- Pingler 2- Ping My Links 3- Ping-O-Matic 4- Ping My Blog
– यदि आप search engine में post को naturally fast index कराना चाहते हैं, तो अपने site की authority बढ़ाने की कोशिश करें.
– अगर आप regularly post publish करते हैं तो आपका post जल्दी index हो जाएगा.
– आपके blog में जितना ज्यादा high quality Backlinks होगा आपका post उतना ही जल्दी Google में index होगा.
दोस्तों अगर आपका post index होने में बहुत time लग रहा है, तो आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप अपने post को Google में Fast index करा सकते हैं. यदि आपका इस topic से related कोई सवाल है, आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं.
इस जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए Facebbok, Whatsapp, Twitter पर Share करें.