क्या आप Instagram के आदी हैं और जानना चाहते हैं;
- Instagram account Delete kaise kare?
- इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate कैसे करें?
क्या आप Instagram privacy खतरों के बारे में चिंतित हैं? social media से ब्रेक चाहिए? किसी भी कारण के वजह से यदि आप Instagram को delete या फिर deactivate करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps को follow करके आसानी से इसे execute कर सकते हैं.
आपके account को Deactivate करना अस्थायी है जबकि Instagram account delete करने के बाद उसे recover नहीं किया जा सकता. इसलिए अपनी प्राथमिकता के आधार पर deactivate या permanently delete कर सकते हैं.
Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
आपके Instagram account को delete करने का मतलब है कि आपकी profile, photos, videos, likes, comments और आपके जितने भी followers हैं, उन्हें भी हमेशा के लिए delete कर दिया जाएगा.
Instagram को permanently delete करने के लिए इन simple steps को follow करें:
1. अपने Instagram account पर Log in करें
आप Instagram app से अपना account नहीं हटा सकते, इसलिए आपको अपने desktop या mobile डिवाइस पर web browser से instagram.com पर log in करना होगा.
2. Instagram के ‘Delete Your Account’ page पर जाएं
एक बार log in करने के बाद, “Delete Your Account page” पर जाएं और अपना account क्यों हटा रहे हैं ‘Why are you deleting your account?’ drop-down menu से अपना कारण चुने.
3. Password दें और Instagram को delete करें
एक विकल्प चुन लेने के बाद आपके सामने Please re-enter your password एक option होगा, वहां पर अपना password डालें और ‘Permanently delete my account’ पर क्लिक करें.
इससे आपके content के साथ-साथ Followers भी आपके account से स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा.
Instagram data को download कैसे करें
- अपने Instagram profile पर जाएं और ‘Settings’ (gear icon) चुनें.
- ‘Privacy & Security’ tab पर click करें और ‘Request Download’ पर क्लिक करें.
- वह email address दर्ज करें जहां आप Instagram data का link प्राप्त करना चाहते हैं, उसके बाद अपना password डालें.
- 48 घंटों के भीतर आपको अपने data के link के साथ एक email प्राप्त होगा, जिसका title ‘Your Instagram Data’ होगा. ‘Download Data’ पर क्लिक करें.
Instagram account ko Deactivate kaise kare
यदि आप Instagram से विराम लेना चाहते हैं, तो आप इन steps को follow कर अपने account को deactivate कर सकते हैं:
1. Instagram के अंदर अपने profile पर जाने के लिए person icon पर क्लिक करें.
2. ‘Edit Profile’ page के नीचे scroll करें, और ‘Temporarily disable my account’ पर क्लिक करें.
3. यहां आपके सामने ‘Why are you disabling your account?’ का एक drop-down menu है, जहां से आपको कोई एक option select करना होगा.
4. अब अपना Password दर्ज करें और ‘Temporarily Disable Account’ button पर क्लिक करें.
आपका account अब deactivate कर दिया गया है और यह अन्य user से तब तक छिपा रहेगा, जब तक आप इसे एक बार फिर से Log in नहीं करते.
बेशक आज के दिन Instagram एक image sharing platform है. लेकिन इन दिनों, social media पर सुरक्षित रहने और cyber crime का शिकार बनने से बचने के लिए आप जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करना महत्वपूर्ण है.
आशा करता हूं यह post की मदद से आप आसानी से अपने Instagram account को delete या फिर deactivate कर सकते हैं.