अगर आपने HostGator या ResellerClub से hosting buy किया है, तो आप successfully उसमें wordpress ko kaise install kare जानने के लिए इस post को पूरा पढ़ें.
आजकल अपने hosting के अंदर wordpress को install करना बहुत आसान है like piece of cake.
आप चाहे तो manually या third party software के जरिए wordpress install कर सकते हैं. Hosting में manually wordpress install करना बेहतर है, लेकिन Beginners के लिए यह एक मुश्किल task है.
इसलिए आज इस post में step-by-step process बताने वाला हूं कैसे आप आसानी से third party software के जरिए अपने HostGator में wordpress install कर सकते हैं. लेकिन wordpress install करने से पहले आपको यह तीन चीजें करनी चाहिए.
इसके बाद ही आप wordpress install कर सकेंगे.
Hostgator Hosting par WordPress Install kaise kare?
जैसा कि मैंने अपने पिछले post में बताया था HostGator और ResellerClub hosting का interface same होता है इसलिए wordpress installation का process इन दोनों hosting में same होगा.
Step 1: सबसे पहले अपने hosting के cpanel में जाएं. Hosting के cpanel में जाने के लिए दो तरीके हैं.
पहला, hosting खरीदते वक्त आपके पास जो mail आया होगा उसमें आपको Cpanel link के साथ User name और Password दिया होगा. इस details को fill करके आप अपने cpanel में जा सकते हैं.
OR
अपने HostGator hosting के अंदर login करें.
अब Manage Order पर जाकर List/Search Orders पर क्लिक करें.
Next, अपने domain पर click करें जिससे use करके आपने hosting खरीदा था.
आपने जो भी hosting plan खरीदा होगा उसके नीचे आपको Manage Web Hosting का एक option मिलेगा उस पर click करके अपने Cpanel पर जा सकते हैं.
अब आपके सामने Cpanel का popup window open होगा, इसे आप full screen कर लीजिए. आपके wordpress blog में जितना भी file होगा वह सारा आप cpanel से control कर सकते हैं.
Administration level जितने भी task जैसे की database, website, file, email management, इसके आलावा cPanel मे user, website का usage/ stats देखने के साथ DNS भी manage कर सकते है.
Step 2: Cpanel के अंदर Softaculous Apps Installer का एक section मिलेगा. यहां आपको बहुत सारा scripts जैसे WordPress, Prestashop, Joomla, PHP etc का option मिलेगा.
आप यहां WordPress script पर click करके इसे open करें.
Step 3: आपके सामने wordpress script open होगा यहां आपको Install Now पर click करना है
Step 4: अब WordPress install page open होगा इसमें आपको कुछ details enter करने होंगे.
Software Setup के अंदर आपको चार option मिलेंगे;
- Choose the version you want to install: यहां आप wordpress का कौन सा version(old or new) use करना चाहते हैं यह select कर सकते हैं. लेकिन मैं आपको recommend करूंगा जो नया current version है उसे use करें.
- Choose Protocol: आपके blog का primary url कैसा होगा, वह www के साथ open होगा या उसके बिना. आपका domain http पर open होगा या https पर, यह choose कर सकते हैं. अगर आपका hosting free SSL provide कर रहा है तो आप यहां पर https select कर सकते हैं.
- Choose Domain: आप कौन से domain पर wordpress install करना चाहते हैं वह यहां select करें.
- In Directory: यहां से आप wp को remove करें वरना आपका blog url ऐसे “https://oyepandeyji.me/wp” open होगा.
अब Site Settings के section में आपको Site Name के अंदर अपने blog का नाम डालना है और Site Description में blog के बारे में 4-5 word का कुछ लिख सकते हैं. यह section compulsory नहीं है, आप चाहें तो wordpress install करने के बाद भी इसे अपने blog में add or change कर सकते हैं.
Admin Account section को भरते वक्त आपको खास ध्यान रखना है और इन details को याद रखने के साथ-साथ कहीं पर लिख कर रखें.
- Admin Username: यहां आप अपना username दे सकते हैं, by default इसमें admin लिखा हुआ है इसे remove करके आप कोई भी नाम रख सकते हैं या फिर अपने email id को भी दे सकते हैं.
- Admin Password: यहां आप एक strong password set करें जिसे दूसरों को पता लगाना नामुमकिन हो. अपने password को long (10-12 character) के साथ-साथ capital, small letter, digit और special characters का इस्तेमाल करें. WordPress Dashboard पर जाने के लिए हर बार आपको username और password डाल कर ही उसे open करना होगा.
- Admin Email: आप जिस email से WordPress को manage करना चाहते हो वो email address भरे, WordPress blog install करने के बाद इसी email address पर आपको mail आता है, जिसकी बाद में जरुरत पड़ती है.
इसके बाद जो भी sections है, Choose Language, Select Plugins, Advanced Options इसमें आप चाहे तो changes कर सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है.
Step 5: Finally आपको Install button पर click करना है और आपका wordpress install होना शुरू हो जाएगा. 5-10 seconds के बाद जैसे ही installation process पूरा हो जाता है, आपके screen पर success का message दिखाई देगा.
अपने wordpress blog के dashboard को open करने के लिए browser में अपने blog url के साथ “/wp-admin” type करके (example: https://oyepandeyji.me/wp-admin) enter कीजिए. आपके सामने इस तरह का एक log in page open होगा जैसा कि screenshot में दिखाया गया है.
यहां आप Admin username and Admin password डालकर Log In करें. आप wordpress के dashboard में पहुंच जाएंगे.
यदि आप जानना चाहते हैं, Hostgator या ResellerClub के hosting par wordpress kaise install kare तो इस guide को follow करके आप successful wordpress installation कर सकते हैं. यदि आपको wordpress installation से related कोई भी doubt है या फिर problem आ रहा है, आप मुझे बेझिझक comment में पूछ सकते हैं.