Keyboard in Hindi: यदि आप इस article को अपने computer, laptop या फिर mobile से पढ़ रहे हैं, इसका मतलब आपको Keyboard के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होगी. आपने जरूर keyboard का इस्तेमाल typing के लिए या फिर data entry के लिए किया होगा.
आप में से कई लोगों को keyboard की पूरी जानकारी नहीं होगी. School & College students, अगर आप computer सीख रहे हैं, या फिर Govt exam की तैयारी कर रहे हैं, तब भी आपको इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.
तो चलिए जानते हैं Computer Keyboard की पूरी जानकारी सिर्फ Hindi Me.
Computer Keyboard क्या है (What is Keyboard in Hindi)
Keyboard, Computer के साथ उपयोग किए जाने वाला primary input device में से एक है, जो computer में text, numeric, symbols और अन्य data को enter करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. User का computer के साथ संवाद करने का यह सबसे बुनियादी तरीका है.
यह device इसके पूर्ववर्ती, typewriter से प्रेरित है, जिसमें से keyboard को इसका layout विरासत में मिला है. Keyboard में punctuation, alphanumeric और special keys जैसे Windows key शामिल हैं, जिनके विशेष कार्य उन्हें सौंपे गए हैं.
भले ही computer में यह peripheral उपकरण हो, या Tablet PC में “Virtual” हो, Keyboard संपूर्ण computer system का एक अनिवार्य हिस्सा है. Keyboard का उपयोग करके, एक व्यक्ति documents लिख सकता है, shortcuts का उपयोग कर सकता है, game खेल सकता है और कई अन्य कार्य कर सकता है.
Definition of keyboard in hindi
Keyboard computer hardware का एक part है जिसका इस्तेमाल करके text, charater और अन्य command के जरिए हम computer/ laptop को निर्देश देते हैं. एक Keyboard को input device इसीलिए माना जाता है, क्योंकि यह केवल computer को data भेजता है, लेकिन किसी भी जानकारी को वापस प्राप्त नहीं करता है.
Keyboard का शुद्ध हिंदी अनुवाद है कुंजीपटल.
Keyboard का आविष्कार किसने किया?
Christopher Latham Sholes एक अमेरिकी आविष्कारक थे जिन्होंने QWERTY Keyboard का आविष्कार किया था, उनके अलावा Samuel W. Soule, Carlos Glidden and John Pratt भी इस खोज का हिस्सा थे. उन्होंने QWERTY Keyboard को Patent करवाया था 1968 में.
Keyboard के प्रकार (Types of Keyboard in Hindi)
Keyboard पर Keys arrangement को keyboard की layout कहते हैं. यह layout अलग-अलग देशों और उनके language के हिसाब से manufacture की जाती है. अलग-अलग layout के हिसाब से विभिन्न प्रकार के keyboard उपलब्ध है.
QWERTY: यह सबसे आम और लोकप्रिय keyboard layout है. QWERTY को computers, laptops या mobile में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. ‘QWERTY‘ को इसका नाम keyboard में letters की top row के पहले 6 letters की वजह से रखा गया है.
1800 दशक में QWERTY layout को mechanical typewriters के लिए design किया गया था. यह layout design करने का उद्देश्य typing गलतियों को कम करना था. हालांकि यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला keyboard layout है, लेकिन यह type करने के लिए सबसे तेज़ layout नहीं है.
DVORAK: August Dvorak और William Dealey ने वर्ष 1936 में Dvorak keyboard layout design किया था. यह typing पेशेवरों द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला layout है. विश्व के सबसे तेज typist Barbara Blackburn ने विश्व record बनाने के लिए इस layout का उपयोग किया. इस keyboard में letters के उपयोग के हिसाब से keys को arrange किया गया है.
AZERTY: AZERTY, QWERTY layout का French version है. यह keyboard QWERTY कीबोर्ड से थोड़ा अलग है जैसे कि, Q और W keys को A और Z keys के जगह पर बदल दिया गया है.
इन सबके अलावा भी अन्य बहुत प्रकार के keyboard उपलब्ध है जैसे कि, QWERTZ, QZERTY, Colemak, Workman.
कीबोर्ड शॉर्टकट Keys का एक combination है, जो एक साथ दबाए जाने पर, कुछ ऐसे कार्य करते हैं, जिन्हें आमतौर पर माउस या अन्य input device के उपयोग की आवश्यकता होती है.
Example: Ctrl+C (Copy), Ctrl+X (Cut), Alt+F (file menu), Alt+F4 (active window बंद करें)
कीबोर्ड एक input device है, जो आपके कंप्यूटर में अक्षरों, शब्दों और संख्याओं सहित जानकारी डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. PC या कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.
Types of Keys in Keyboard Hindi me
यहां आपको QWERTY keyboard के keys ऊपर बताने वाला हूं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाता है. एक सामान्य keyboard में keys की संख्या 104 होती है. लेकिन यह संख्या keyboard manufacturer के हिसाब से थोड़ा कम हो सकता है (Lenovo Laptop keys 101). Gaming keyboards, media keyboards, या programmable keyboards में अक्सर 110 से 115 keys होती हैं.
Keyboard में हर keys का अलग-अलग काम होता है. Computer को data देने के लिए या फिर control करने के लिए इन keys का इस्तेमाल किया जाता है. अपने काम के आधार पर इन keys को 6 श्रेणियों में बांटा गया है.
1. Function keys
Function keys का उपयोग विशेष कार्यों को करने के लिए किया जाता है. Keyboard के सबसे पहले row में function keys होता है और 12 function keys को F1 से लेकर F12 तक नामकरण किया गया है. इन keys की कार्यक्षमता अलग-अलग program में भिन्न होती है.
F1 Help information देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
F2 किसी file का नाम बदलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
F5 Program को refresh करने के लिए.
2. Typing keys
Keyboard में मौजूद alphabet, number, punctuation, और symbol keys इस Typing keys का हिस्सा है. यह keyboard में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले keys है.
- Tab
Tab का use एक साथ कई अक्षरों का space देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा भी इसके कई उपयोग है. Tab का use कुछ Keyboard Shortcuts में भी किया जाता है. - Caps Lock Key
इस key का use सभी letters को uppercase में लिखने के लिए किया जाता है. जब, Caps Lock ऑन रहता है तो सभी letters uppercase में लिखे जाएगें और ऑफ रहने पर lowercase में लिखे जाते है. - Shift Keys
Shift Keys का use letter को uppercase में लिखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, किसी key के ऊपर वाले हिस्से को type करने के लिए भी Shift Keys का use किया जाता है. - Spacebar
Spacebar Keyboard में सबसे बड़ी key होती है. इसका उपयोग Cursor को एक space आगे खिसकाने के लिए किया जाता है. - Enter Key
Enter Key एक महत्वपूर्ण key है. इसका use अगली line शुरू करने के लिए किया जाता है. जब Enter को दबाया जाता है तो Cursor अगली line के शुरूआत में चला जाता है. Enter Key ‘OK’ button का कार्य भी करती है. - Backspace
Backspace का use Cursor के आगे के तथा select किए हुए text को delete करने के लिए किया जाता है.
3.Control keys
इन keys का उपयोग अकेले या कुछ action को करने के लिए अन्य keys के साथ में किया जाता है. सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली control keys हैं Ctrl, Alt, Windows key, Scroll key, Pause, Break key, Prtscr key और Escape .
- Escape Key
Escape का use वर्तमान में चालु किसी task को cancel करने के लिए किया जाता है. इससे keys में Esc लिखा हुआ है. - Ctrl Key
Ctrl Key का पूरा नाम Control Key है. इसका use Keyboard Shortcuts में किया जाता है. - Alt Key
Alt Key का पूरा नाम Alter Key है, इसका use भी Keyboard Shortcuts में किया जाता है. - Window Key
इस Key का use Start Menu को Open करने के लिए किया जाता है. - PrtScr Key
Computer में screenshot लेने के लिए इस Key का use किया जाता है.
इन keys का उपयोग documents या webpages, screen में movement के लिए use किया जाता है. इनमें arrow keys, Home, End, Page Up, Page Down, Delete, और Insert key शामिल हैं.
- Arrow Keys
Keyboard में चार Arrow Keys होती है- Up Arrow, Down Arrow, Left Arrow और Right Arrow. इनका use cursor और Arrows को move करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. - Home Key
Home Key का use cursor को किसी document और Document के शुरूआत मे लाने के लिए किया जाता है. - End Key
End Key का use cursor को किसी Webpage और Document के आखिर मे लाने के लिए किया जाता है. - Insert Key
Insert Key का use Insert mode को On तथा Off करने के लिए किया जाता है. - Delete Key
Delete Key का use Cursor के बाद के text, select किए हुए text तथा files एवं folder को delete करने के लिए किया जाता है. - Page Up Key
Page Up Key का use Cursor एवं किसी page को कुछ ऊपर सरकाने के लिए किया जाता है. - Page Down Key
Page Down Key का use Cursor एवं किसी page को कुछ नीचे सरकाने के लिए किया जाता है.
5.Numeric keypad
Numeric keypad जल्दी से संख्या दर्ज करने के लिए आसान है. इसे आप Alphabets keys के right side में देख सकते हैं. इसका उपयोग ज्यादातर calculation करने में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें 0 से 9 तक संख्याए होती है और साथ ही- addition, subtraction, division, multiplication तथा decimal चिन्ह भी होते है.
6.Indicator lights
Keyboard में तीन तरह की Indicator light होती है, Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock. जब Keyboard में Num Lock कि light जली होती है तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad चालु है, और यदि ये बंद हो तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad बंद है. आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
दूसरी, light हमें letters के Uppercase और Lowercase के बारे में संकेत करती है. जब, ये बंद होती है तो letter lowercase में होते है, और जब ये चालु होती है तो letter uppercase में होते है. तीसरी, जिसे Scroll Lock से जाना जाता है, यह हमें scrolling के बारे में संकेत देती है.
Keyboard संक्षेप में
आशा करता हूं यह पोस्ट पढ़कर computer keyboard के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी. यहां मैंने details में सारी चीजें आपके साथ साझा की है जैसे कि, keyboard क्या है, यह किसने बनाया, Keyboard कितने प्रकार है और इसमें कितने keys है.
यहां दी गई जानकारी को सिर्फ अपने तक सीमित ना रखें, इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर Share करें.