Play Store ki ID kaise banate hain: यदि आप एक smartphone user हैं, तो अपने जरूरत के कोई app install करने के लिए Google Play का इस्तेमाल किया जाता है. यहां आप आसानी से हर type के apps, games आदि free और paid दोनों तरह से install कर सकते हैं.
पर जब आप किसी App को install करने के लिए play store open करते हैं तो उसमें Add a Google Account का option आता है. इस post में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि play store पर account कैसे बनाएं.
Play Store ID क्यों बनाते हैं?
Play Store, Google का आधिकारिक store है, जो आपके Android phone, tablet या Android TV के लिए Android apps, games, music और अन्य content के लिए है.
Google Play पर करीब 2.8 अरब से ज्यादा Android application मौजूद है. वैसे तो online भी बहुत सारे apps मिल जाएंगे लेकिन play store आपके लिए सबसे safe जगह है जहां से आप original application download कर सकते हैं और वह भी अपने फोन के वर्शन के हिसाब से.
Play Store आपके Android मोबाइल के अंदर inbuilt आता है. लेकिन वहां से कोई भी app download करने से पहले आपको Play store ID की जरूरत होती है. जैसे Amazon से कुछ भी shopping करने के लिए आपको Amazon account की जरूरत होती है वैसे Play store के लिए भी account (ID) बनाना पड़ता है.
Google Play Store की ID कैसे बनाये?
यदि आपको play store id banani hai, तो उसके लिए अलग से account बनाने की जरूरत नहीं है. अपने Gmail id use करके प्ले स्टोर में login कर सकते हैं. असल में play store पर account बनाना यानी Gmail id बनाना ही होता है. नए user को यह जानकारी नहीं होती है और वह play store id को gmail से अलग समझता है.
नीचे दिए गए steps को follow करके आप Play store ID कैसे बनाते हैं वह जान सकते हैं;
Step 1: पहले Play Store को open करें. Android Smartphone के अंदर Play store app inbuilt आता है. यदि आपके phone में नहीं है तो आप इससे download कर ले.
Step 2: अब Sign In पर टैप करें.
Step 3: यदि आपका पहले से Gmail id है तो उससे box के अंदर enter करें और यदि नहीं है तो Create account पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने दो option आएगा For myself & For my child.
For myself को select करने के बाद Next button पर क्लिक करें.
Step 4: अगले screen के अंदर अपना Fast name और Last name डालें और Next button पर क्लिक करें.
Step 5: अब अपना जन्म की तारीख (Date of birth) और लिंग (Gender) select करके Next पर क्लिक करें.
Step 6: यहां आप अपने अनुसार Gmail id का नाम रख सकते हैं. लेकिन वह नाम unique होना चाहिए और Next पर टैप करें.
Step 7: अब अपने Gmail id के लिए Password create करना है. पासवर्ड का length minimum 8 character हो और उसमें letters, numbers और symbols का इस्तेमाल करें. अब Next पर क्लिक करें
Step 8: अगले screen में Add phone number? के अंदर आपको Yes, I’am in पर क्लिक करना है.
Step 9: अब Privacy and Terms page के अंदर I agree पर क्लिक करें.
गूगल की तरफ से आप को Thanks का एक message show करेगा और जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे आपको service settings को confirm करने के लिए Accept पर क्लिक करना होगा.
Congratulation, आपका Play Store account (Gmail account) बन चुका है.
Play store ki ID Kaise Hataye
यदि आप किसी कारणवश Google Play Store से account को remove करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले अपने Phone के अंदर Settings को open करें.
Step 2: नीचे scroll करने पर Accounts & Sync का Option दिखाई देगा उस पर Click करे.
Step 3: यहां आपको Google का एक option मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद, आपका Gmail id show करेगा.
Step 4: अपने Gmail पर click करने के बाद आपको ऊपर या नीचे 3 dots मिलेंगे इस पर tap करें और Remove account पर क्लिक करें.
Step 5: अब आपके सामने एक Warning show होगा, यहां पर भी आप Remove account पर क्लिक करें और आपका account play store से remove हो चुका है.
आपने क्या सीखा (Play Store की ID कैसे बनाये और हटाए)
यदि आप एक नए smartphone user है और आपको नहीं पता है कि Play store की ID कैसे बनाये, तो यहां पर मैंने screenshot के साथ आसानी से इसे explain किया है. अब तक आपको पता चल चुका होगा कि play store id दरअसल आपका gmail id है.
सिर्फ ID बनाना ही नहीं यहां पर मैंने play store id अपने phone से हटाने के तरीके भी बताए हैं. आशा करता हूं यह post आपके लिए मददगार साबित होगी.
हमें इसी तरह की article लिखने में प्रोत्साहित करने के लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Share करें.