Permalink Kya Hai और permalink को SEO friendly कैसे बनाएं?
Permalink आपके blog के SEO के लिए एक important factor है, जिससे ज्यादातर नए blogger ध्यान नहीं देते हैं.
Blogspot Blog के लिए permalink को किस तरह से optimize करें ताकि search engine में हमें बेहतर result मिले.
Permalink क्या है?
Permalink किसी भी web page का URL या link होता है.
यानी दूसरे शब्दों में कहा जाए तो, permalink आपके blog या website के page या post का address होता है जो समय के साथ नहीं बदलता है.
आप दुनिया के किसी भी देश में कोई भी search engine से permalink का use करके अपने post/ page को open कर सकते हैं.
Example: मेरे इस post का permalink है,
https://www.oyepandeyji.com/2018/06/permalink-kya-hai.html
Blogspot और WordPress में permalink का structure अलग अलग होता है.
Blogspot के post में permalink का structure कुछ इस तरह से होता है,
https://www.oyepandeyji.com/year/month/post-name.html
Note: हालांकि यह सबसे best permalink structure नहीं है लेकिन अगर आप blogspot के user हैं तो आपके पास और कोई option नहीं है.
लेकिन आप WordPress में कई तरह के permalink का structure use कर सकते हैं.
https://www.oyepandeyji.com/?p=123
http://www.oyepandeyji.com/2015/06/30/post-name/
http://www.oyepandeyji.com/2015/06/sample-post/
http://www.oyepandeyji.com/archives/abc/
http://www.oyepandeyji.com/sample-post/
हम यहां पर Blogspot के permalink के बारे में बात करने वाले हैं. Blogspot में custom permalink कैसे set करें और उसे search engine कैसे बनाएं.
Permalink for Blogspot Blog
Blogspot blog में आप 2 तरह के permalink को set कर सकते हैं, Automatic Permalink और Custom Permalink.
Automatic Permalink में जब भी आप कोई नया post लिखते हैं तो आपके द्वारा दिए गए Title या post की पहली line से permalink को automatic select कर लेता है.
* SEO के लिए Automatic permalink बिल्कुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि कई बार इसमें unrelated word आ जाते हैं जो कि आपके blog पर negative effect डाल सकता है.
Custom Permalink में आप अपने हिसाब से permalink को set करते हैं यानी आपके permalink में कितने word होंगे कौन से word होंगे उसे आप customize कर सकते हैं.
एक permalink में कुछ part fix रहते हैं और कुछ part को आप अपने post title के हिसाब से customize करते हैं.
Fix part: https://www.oyepandeyji.com/2018/06/
और variable part में अपने content के हिसाब से keyword का इस्तेमाल करें. नीचे best SEO optimized Permalink select करने के लिए Important Tips बताए गए हैं.
SEO Friendly Permalink कैसे बनाये?
Search Engine में rank करने के लिए post का Content, Title और Meta tag जितना जरूरी है, उतना ही importance permalink का भी होता है. एक
SEO optimized permalink से post की search results में ऊपर आने के chances ज्यादा होते हैं.
जरूर पढ़ें: Blog Ke Liye Image Optimization Kaise Kare
* Permalink को हमेशा simple और unique रखें.
* Permalink में अपने post के Main Keyword का इस्तेमाल करें.
Ex: यदि आपके post का title है, Top 5 Ways to Make Money Online at Home.
तो आपका पर मालिक कुछ इस तरह से होगा, make-money-online or make-money-at-home.
* Permalink में से Stop words को Remove करें. Stop words जैसे कि “is, are, a, the, in, to”.
* हमेशा Lowercase Letter (a,b,c) का इस्तेमाल करें.
* Permalink में कभी भी नंबर का इस्तेमाल ना करें जैसे कि Top 5, Best 5, Top 10, Year like 2018 etc.
* दो Word के बीच में Dash (-) का use करें.
* Permalink को ज्यादा बढ़ा ना करें. Permalink का length
2-word से 4 words के बीच में होना चाहिए.* Permalink को हमेशा English में ही लिखें. आपका blog किसी भी Language में हो लेकिन permalink हमेशा English में ही लिखें.
Wrong Format: internet-से-पैसे-कैसे-कमाएं
Perfect Format: internet-se-paise-kaise-kamaye
* एक बार post को Publish करने के बाद permalink को कभी change ना करें.
यदि आप इन tips को follow करके अपने blog के लिए permalink set करते हैं तो search engine में आपके post को इसका benefit मिलेगा.
अगर अभी आपका कोई doubt है आप मुझे नीचे comment में पूछ सकते हैं.
Post को appreciate करना चाहते हैं तो इससे आप अपने Facebook में share करें और दूसरों की मदद करें.