यदि आप जानना चाहते हैं VPN क्या है और Online data को सुरक्षित रखने, safe transaction, block site access करने के लिए VPN का use कैसे करें, तो यह पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगा.
इंटरनेट किसे पसंद नहीं है? यह information, answer, मनोरंजन को seconds में आप तक पहुंचाता है. लेकिन internet में भी कुछ खामियां हैं जो आपको online असुरक्षित बनाती हैं. इसका पूरा फायदा hackers, सरकार, advertisers उठाते हैं.
लेकिन आप VPN की मदद से internet को अधिक सुरक्षित और अधिक private बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, क्यों VPN आपकी Privacy की रक्षा करने के लिए एक महत्वपूर्ण tool है और इसे set up करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
VPN का full form है, “Virtual Private Network“.
VPN क्या है? (VPN in Hindi)
VPN या Virtual Private Network, आपको internet पर किसी अन्य network के लिए एक सुरक्षित connection बनाने की अनुमति देता है. इसका उपयोग blocked website तक पहुंचने, सार्वजनिक Wi-Fi में अपनी browsing गतिविधि को छुपाने जैसे कामों के लिए VPN का इस्तेमाल किया जाता है.
सरल शब्दों में, VPN आपके PC, Smartphone, या Tablet को internet पर कहीं दूसरे server से जोड़ता है, और आपको उस server का उपयोग करके internet browse करने की अनुमति देता है. इसलिए यदि वह server अलग देश में है, तो ऐसा प्रतीत होगा कि आप उस देश से आ रहे हैं, और आप उन चीजों का access कर सकते हैं, जो आप सामान्य रूप से नहीं कर सकते.
विशेष servers के माध्यम से अपने teaffic को भेज कर और अपने data को encrypt करके, VPN आपकी online गतिविधि को छिपाते हैं और आपको internet पर कई खतरों से बचाते हैं – hacker के हमलों से लेकर data की बिक्री, identity की चोरी, और भी बहुत कुछ.
Example: जैसे China में Facebook ban है. लेकिन VPN का इस्तेमाल करके china का कोई भी आदमी Facebook account बना सकता है.
VPN के फायदे
- VPN का इस्तेमाल करके अपने real IP address को छुपा सकते हैं.
- अपने VPN server के जरिए यह आपके computer के IP को change कर देता है.
- यह आपके data को encrypt करके भेजता है, ताकि public wi-fi में भी आपका data सुरक्षित रहे.
- किसी भी देश का server use कर सकते हैं, जिससे हमारा location छुपा रहता है.
- सरकार द्वारा block किए गए websites को access कर सकते हैं.
- विभिन्न देशों में Online सबसे अच्छी deals का पता लगाएं.
VPN के नुकसान
- ज्यादातर अच्छे VPNs free नहीं होते.
- VPN का उपयोग करना आपके internet की speed को कम कर सकता है.
- कई free VPN service आपके data को misuse कर सकते हैं.
- इसका इस्तेमाल करके hackers भी अपनी पहचान छुपा सकते हैं.
Computer में VPN कैसे यूज़ करे?
Internet पर बहुत सारे VPN software मौजूद है जैसे ExpressVPN, DotVPN, Hotspot Shield, Browsec VPN etc. लेकिन ज्यादातर अच्छे VPN service paid होते हैं. यदि आप Windows10 इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहां आपको by default VPN option मिल जाएगा.
यहां मैं आपको Browsec VPN इस्तेमाल करने का पूरा process बताने वाला हूं. यदि आप एक normal user है तो आप इसका free version इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 1: Go to Browsec VPN official website और Install Browser for Free पर click करें. यह एक browser extension है, Chrome, Firefox, Microsoft edge, iOS में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 2: अब Add to Chrome पर click करें.
Step 3: आपके सामने popup open होगा, यहां पर Add Extension पर click करें.
Step 4: अब Browser extension icon पर क्लिक करें और नीचे On button पर क्लिक करते ही आपका VPN enable हो जाएगा.
Step 5: यहां by default server Netherlands है, यदि आप server location बदलना चाहते हैं तो Change button पर क्लिक करें.
Browsec के free version में आपको 4 virtual location मिलता है.
Mobile में VPN कैसे Use करते हैं?
यदि आप smartphone user है तो Plat store पर आपको काफी सारे VPN app का option मिल जाएगा. यहां मैं आपको Windscribe mobile application के बारे में बताने वाला हूं. जो free है और इसका interface भी काफी सिंपल है.
Step1: Install Windscribe VPN app.
Step 2: Open app and create free account.
Step 3: Select location and click on Connect.
अब आपके mobile में VPN enable हो चुका है.
Note: Free account में यह app आपको 11 server location provide करता है.
सारांश (VPN in Hindi)
किसी भी internet users के लिए VPN होना आवश्यक है, जो उनकी privacy और security की परवाह करते है. इंटरनेट के माध्यम से आने वाले सभी सुविधा के बावजूद, इसके साथ आने वाले खतरे कुछ ऐसे हैं जिनकी आपको अनदेखी नहीं करनी चाहिए.
Data breaches, सरकारी निगरानी, और cyber crimes आम होते जा रहे हैं. अच्छे VPN का उपयोग करके, आप सुरक्षित रह सकते हैं, चाहे आप online कुछ भी कर रहे हों. आशा करता हूं यह post VPN क्या है? आपके लिए मददगार साबित होगा और आगे अपने data को सुरक्षित रखने में मददगार होगा.